मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को दिया जाए योजनाओं का लाभ : आयुक्त चंद्रशेखर
आयुक्त ने बीडीपीओ कार्यालय बड़ागुढा में आयोजित अंत्योदय परिवार उत्थान मेला का किया निरीक्षण
हिसार मंडल के आयुक्त चंद्रशेखर ने कहा कि गरीब परिवारों के आर्थिक उत्थान के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना शुरू की गई है। योजना के तहत सरकार द्वारा अंत्योदय परिवार उत्थान मेला का आयोजन किया जा रहा है, जहां पर पात्र गरीब परिवारों को सरकार की योजनाओं का लाभ देकर उनका उत्थान किया जा रहा है।
वे शुक्रवार को बीडीपीओ कार्यालय बड़ागुढा में अंत्योदय परिवार उत्थान मेला में निरीक्षण कर रहे थे। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद सुशील कुमार, एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, डीडीपीओ अजय सिंह, डीआईओ रमेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बतरा, जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र, बीडीपीओ ओम प्रकाश मौजूद थे।
आयुक्त ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा धरातल स्तर पर जरूरतमंद परिवारों के लिए मेला लगाकर आर्थिक विकास का काम किया जा रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी व्यक्ति उनके विभाग की किसी योजना का लाभ लेना चाहे, उसे निश्चित रूप से दिया जाए। उन्हें उनकी रूचि के अनुसार काम शुरु करवाने में सहयोग दिया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी मिशन मोड में काम करते हुए अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं से जोड़ें ताकि वे लाभांवित हो सके। योजना के जरिए आयोजित मेले में आने वाले चिह्नित लाभपात्रों को योजनाओं का पूरा लाभ दिया जाए, ताकि इन परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। उन्होंने बागवानी विभाग के अधिकारियों से कहा कि किसानों को खेती के साथ-साथ बागवानी से जोडऩे के लिए जागरूक किया जाए ताकि वे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आमदनी बढ़ा सकें।