*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जोनल इंचार्ज एक सप्ताह में पूरा करें फिजिकल सर्वे पूरा : अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार

सिरसा, 08 सितंबर।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के मद्देनजर संबंधित जोनल इंचार्ज एक सप्ताह में फिजिकल सर्वे को पूरा करें तथा यह सुनिश्चित करें कि किस परिवार को किस विभाग की कोन सी योजना का लाभ दिया जाना है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों जिनकी सालाना आय एक लाख रुपये से कम है, उनको गरीबी रेखा से ऊपर लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू की गई है। सर्वे कार्य में लगे अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ इस कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा करें।


वे बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बत्रा सहित सभी बीडीपीओ व नगर परिषद/पालिका के अधिकारी मौजूद थे।


एडीसी ने कहा कि जोनल इंचार्ज के द्वारा सभी परिवारों से संपर्क करते हुए डोर टू डोर माध्यम से वैरीफिकेशन की जाए ताकि उन परिवारों का सही डाटा एप में अपलोड किया जा सके। इसके पश्चात एप के माध्यम से ही संबंधित परिवारों को विभिन्न विभागों की योजनाएं उपलब्ध करवाते हुए लाभ दिया जाएगा। इस योजना से गरीब परिवारों का आर्थिक उत्थान होगा तथा उस परिवार की एक न्यूनतम आय निश्चित होगी। राज्य सरकार की इस अति महत्वपूर्ण योजना को अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर सिरे चढ़ाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए जो ऐप जारी किया गया है, अगर इस संबंध में किसी प्रकार की परेशानी तो उन्हें व डीआईओ एनआईसी को अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि सही डाटा एकत्रित होने के उपरांत ऐसे परिवारों को उनकी रूचि के हिसाब से काम दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा इन परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनका खुद का कार्य शुरू करवाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए भिन्न-भिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा ताकि वे स्वावलंबी बन सके और उनकी सालाना आय एक लाख 80 हजार तक की जा सके।

https://propertyliquid.com


उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिला में 1933 परिवार चिन्हित किए गए हैं तथा इन परिवारों का डोर टू डोर सर्वे का कार्य संबंधित अधिकारी मंगलवार तक पूरा करवा कर रिपोर्ट भिजवाएं। जिला के खंड सिरसा में 320, डबवाली में 363, ऐलनाबाद में 79, रानियां में 122, ओढां में 151, बड़ागुढा में 146, नाथूसरी चौपटा में 190, नगर परिषद सिरसा में 366, नगर परिषद डबवाली में 121, नगर पालिका ऐलनाबाद में 16, नगर पालिका रानियां में 18 व नगर पालिका कालांवाली में 31 परिवारों को चिन्हित किया गया है। योजना के सही क्रियान्वयन को लेकर पूरे जिले को 12 जोन में बंाटा गया है जिसमें सात बीडीपीओ, दो ईओ व तीन सचिव नगर पालिका शामिल है। जिला स्तरीय कमेटी का गठन कर दिया गया है। इस कमेटी में उन सभी विभागों के अधिकारियों को शामिल किया गया है, जिनके माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही है।