Panjab University, Chandigarh developed AI model for identifying forged and real signatures- Copyright granted

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में आने वाले पात्र परिवारों को योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें अधिकारी : एसडीएम शंभू राठी

– रानियां बीडीपीओ कार्यालय में अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन


सिरसा / रानियां, 08 मार्च।

For Detailed News


एसडीएम शंभू राठी ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का उद्देश्य पात्र परिवारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आर्थिक लाभ पहुंचाकर उनकी आय में बढोतरी करते हुए उनका उत्थान करना है। अंत्योदय उत्थान प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य  राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले चिन्हित परिवारों की आय के स्रोत बढ़ाकर उनकी आमदनी बढाना है।


यह बात एसडीएम शंभू राठी ने रानियां के बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कही। मेले में पात्र परिवारों से विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन लिए गए। इस अवसर पर बीडीपीओ अनिल कुमार, नगर पालिका सचिव आशीष स्वामी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।  

https://propertyliquid.com/


एसडीएम ने मेले का निरीक्षण करते हुए एक-एक विभागीय स्टॉल पर जाकर योजनाओं के लिए पात्र परिवारों से लिए जाने वाले आवेदनों की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले पात्र परिवारों का हेल्प डेस्क पर आवेदन करवाने में पूरी सहायता करें और उनकी रुचि अनुसार योजनाओं की जानकारी दें। इसके अलावा मेले में आए एक-एक आवेदन का निपटान निर्धारित समय सीमा में हो, ताकि पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ अविलंब मिल सके। अधिकारी मेला में आने वाले चिन्हित लाभपात्रों को योजनाओं की पूरी जानकारी देते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान करें ताकि इन परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। जो पात्र व्यक्ति स्वयं का रोजगार करना चाहता है, उन्हें बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृत करवाए जाए ताकि वे अपने व्यवसाय को बढ़ा सके।