राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत किया जा रहा है असंगठित श्रमिको का पंजीकरण

-सीएससी के माध्यम से तत्काल किये जा रहे है श्रमिको के पंजीकरण


-एक दिन पूर्व श्रम विभाग द्वारा गांव-गांव जाकर किया जा रहा है प्रचार प्रसार ताकि अधिक से अधिक मजदूर करवा सके पंजीकरण

For Detailed News


 
पंचकूला, 3 मार्च- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित किये जा रहे दूसरे चरण के अंत्योदय मेलो में 18 विभागों द्वारा अति गरीब परिवारों को उनकी आय बढ़ाने के लिये विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में श्रम विभाग द्वारा भी मेलों में स्टाॅल लगाकर असंगठित श्रमिकों का पंजीकरण किया जा रहा है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक श्रम आयुक्त नवीन शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय मेलों के दौरान काॅमन सर्विस सेंटर के सहयोग से श्रमिकों का तत्काल पंजीकरण किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि जिला में 2 से 8 मार्च तक मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलो का आयोजन किया जा रहा है। आज सामुदायिक केंद्र बरवाला में लगाये गये मेले के दौरान भी असंगठित श्रमिको का पंजीकरण किया गया ताकि वे सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि मेले से एक दिन पूर्व  विभाग द्वारा गांव-गांव जाकर लीफलैट और पैंफलैट के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक मजदूर पंजीकरण करवाकर योजनाओं का लाभ उठा सकें।