मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब परिवारों की बढ़ाई जाएगी आय : अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार
राज्य सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों जिनकी सालाना आय एक लाख रुपये से कम है, उनको गरीबी रेखा से ऊपर लाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू की गई है। योजना के तहत गरीब परिवारों को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के तहत लाभ / प्रशिक्षण दिलवाते हुए उनकी आय में बढ़ोतरी की जाएगी और उनकी सालाना आय एक लाख 80 हजार रुपये करने का प्रयास किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना को जिला में सही तरीके के संचालन करने को लेकर जिला स्तरीय कमेटी का गठन कर दिया गया है। इस कमेटी में उन सभी विभागों के अधिकारियों को शामिल किया गया है, जिनके माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही है।
उन्होंने बताया कि योजना के सही क्रियांवयन को लेकर पूरे जिले को 12 जोन में बंाटा गया है जिसमें सात बीडीपीओ, दो ईओ व तीन सचिव नगर पालिका शामिल है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा भेजी गई सूची में जिला सिरसा के अभी तक 1179 परिवार चिन्हित किए गए हैं जिनकी जोन वाइज सूची सभी जोनल इंचार्ज को भेजी जा चुकी है। जोनल इंचार्ज के द्वारा सभी परिवारों से संपर्क करते हुए डोर टू डोर अथवा कैंप के माध्यम से वैरीफिकेशन की जा रही है ताकि उन परिवारों का डाटा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की एप में अपलोड किया जा सके। इसके पश्चात एप के माध्यम से ही संबंधित परिवारों को विभिन्न विभागों की योजनाएं उपलब्ध करवाते हुए लाभ दिया जाएगा।
प्रत्येक जोन के लिए एक-एक कमेटी गठित की गई है। ग्रामीण क्षेत्र को 7 जोन में तथा शहरी क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया है। गठित जोनल कमेटियों में लगभग उन विभागों के अधिकारी शामिल किए गए है जिनके माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की जाती है ताकि योजना को सिरे चढ़ाने के लिए किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में सूची में शामिल गरीब लोगों की आय एक लाख रुपये वार्षिक तक ले जाने तथा इसके बाद इन परिवारों की आय को एक लाख 80 हजार रुपये से अधिक करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि इन गरीब परिवारों को गरीब रेखा से ऊपर निकालकर समाज की मुख्यधारा में शामिल किया जा सके।