Panjab University, Chandigarh Makes Significant Improvement in QS University Asia 2025 Rankings

मीडियाकर्मियों ने किया संसद दर्शन

टीवी मीडिया एसोसिएशन का दल पहुंचा संसद 

लोकसभा के शीतकालीन सत्र की कार्रवाई देखी

सांसद सुनीता दुग्गल के साथ संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से की मुलाकात

संस्कृति एवम संसदीय कार्य मंत्री से चाय पर की चर्चा

संसद की कार्रवाई सहित अन्य राष्ट्रीय मुद्दों पर की चर्चा

कई सांसदों और वरिष्ठ नेताओं से की मुलाकात

For Detailed

सिरसा, 23 दिसंबर सिरसा के मीडियाकर्मियों ने विगत दिवस संसद दर्शन किया। लोकसभा के शीतकालीन सत्र की कार्रवाई देखी। सांसद सुनीता दुग्गल के साथ टीवी मीडिया एसोसिएशन के सदस्यों ने लोकसभा की कार्रवाई का अवलोकन किया। साथ ही केंद्रीय संस्कृति एवम संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात की। टीवी मीडिया एसोसिएशन ने मीडियाकर्मियों के ज्ञानवर्धन के लिए विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया था। इस कड़ी में संसद दर्शन कार्यक्रम रखा गया। सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने संसद दर्शन की व्यवस्था करवाई। प्रधान अमित तिवाड़ी के नेतृत्व में सात सदस्यीय दल दिल्ली पहुंचा। इस दल में संरक्षक डॉ. गुलाब सिंह, अनुशासन समिति के प्रमुख नकुल जसूजा, उपप्रधान विक्रम भाटिया, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सावंत, वरिष्ठ सदस्य विकास कुमार और सहयोगी सदस्य पंकज ढींगड़ा शामिल थे। सांसद सुनीता दुग्गल ने सभी मीडिया कर्मियों का अपने आवास पर स्वागत किया। लोकसभा के शीतकालीन सत्र की कार्रवाई दिखाई। लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला की उपस्थिति में प्रश्न काल चल रहा था। पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने अपने प्रश्न रखे। जिनका जवाब सदन में मौजूद संबंधित मंत्रियों ने दिया। करीब पौने घंटे की सत्र की कार्रवाई पत्रकारों ने देखी। बाद में सांसद सुनीता दुग्गल के साथ सभी पत्रकारों ने केंद्रीय संस्कृति एवम संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात की। संसदीय कार्य मंत्री को पत्रकारों ने बुके भेंट किया और जलपान किया। साथ ही संसद की कार्रवाई और विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। विशेष रूप से सांसद सुनीता दुग्गल और पत्रकारों ने सिरसा के विभिन्न धार्मिक स्थलों से संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को अवगत करवाया। संसदीय मंत्री ने सासंद सुनीता दुग्गल की लोकसभा में शत प्रतिशत उपस्थिति और निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित व अन्य देशहित के मुद्दों को उठाने को लेकर सराहना भी की।

मीडिया कर्मियों ने उत्तर प्रदेश से वरिष्ठ सांसद जगदंबिका पाल, सांसद चिराग पासवान सहित अन्य सांसदों से भी मुलाकात की। मीडिया कर्मियों ने सांसद सुनीता दुग्गल का संसद दर्शन कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया।

s://propertyliquid.com