मानव को जीवन जीने की कला सिखाता है गीता ग्रंथ : एसडीएम जयवीर यादव
सिरसा, 7 दिसंबर।
मुख्यअतिथि ने विभिन्न विभागों व संस्थाओं की प्रदर्शनी स्टॉलों के अवलोकन के दौरान सामूहिक प्रयास की कि सराहना
उपमंडल अधिकारी ना. जयवीर यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने हरियाणा की पावन धरा से पूरे विश्व को अमूल्य गीता ज्ञान दिया जो हजारों वर्षों से मानव समुदाय को नई राह दिखा रहा है। गीता हमें जीवन जीना सीखाती है और जीवन की समस्त समस्याओं का समाधान गीता ग्रंथ में मिलता है। श्री यादव आज स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन समारोह के उद्घाटन करने उपरांत उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे। मुख्य अतिथि ने समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। इसके उपरांत उपंडलाधीश ने अपनी धर्मपत्नी अर्चना यादव के साथ दीप प्रज्जवलित कर जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन का आगाज किया। उपायुक्त अशोक गर्ग की धर्मपत्नी श्रीमती रजनी गर्ग ने भी समारोह में विशिष्ठï अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों व प्रोफेशनल कलाकारों की टीमों ने भगवान श्रीकृष्ण व गीता ज्ञान पर आधारित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया।
गीता ज्ञान व भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सरोबार हुआ मल्टीपर्पज हॉल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि जयवीर यादव ने कहा कि गीता एक ऐसा ग्रंथ है जो मानव को जीवन जीना सीखाता है। यह व्यक्ति को पुरुषार्थ की ओर अग्रसर करता है तथा थके हुए व्यक्ति को साहस प्रदान करता है। महात्मा गांधी नित्य गीता का अध्ययन करते थे तथा उनका मानना था कि गीता से उन्हें जीवन की सभी समस्याओं का समाधान प्राप्त हुआ है। गीता का ज्ञान आज 5157 वर्ष बाद भी पूरी तरह से प्रासंगिक है। पूरा विश्व आज गीता के महत्व को स्वीकार कर रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने गीता जयंती को अंतर्राष्टï्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास किए हैं। गीता के ज्ञान के साथ यहां लगाई गई प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को विभिन्न विभागों की योजनाओं की भी जानकारी मिल रही है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि महोत्सव में स्कूली बच्चे गीता ज्ञान से संदेश लेते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं व हमारी सांस्कृतिक विरासत की भी जानकारी हासिल करें। उपमंडलाधीश ने समारोह के दूसरे दिन अपनी प्रस्तुति देने वाले कलाकारों, छात्रों व वक्ताओं को सम्मानित किया।
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी अमित पवार ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने गीता जयंती समारोह के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि गीता किसी धर्म या संप्रदाय से नहीं अपितु समस्त मानव समुदाय से संबंधित है और हमें कर्म का संदेश देती है। गीता ग्रंथ के माध्यम से हमें पता चलता है कि मानव को कर्म पर ध्यान देना चाहिए और फल की चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गीता जयंती समारोह का अधिक से अधिक लोगों को लाभ उठाना चाहिए। सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के लेखाकार मक्खन सिंह ने मंच का कुशल संचालन के दौरान दर्शकों को गीता सार से जुड़े विभिन्न पहलुओं से भी अवगत करवाया। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा श्रीमद् भगवद् गीता की आरती से कार्यक्रमों का समापन किया गया।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!