गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

मादक एवं नशीले पदार्थों की रोकथाम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

30 नवंबर तक आवेदन करवा सकते हैं जमा

For Detailed

पंचकूला, 21 नवंबर सामाजिक न्याय, अधिकारिता अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण, अंत्योदय (सेवा) विभाग, हरियाणा ने मादक एवं नशीले पदार्थों की रोकथाम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। इस कडी में हरियाणा सरकार राज्य पुरस्कार योजना 2023-24 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों व सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन award.socialjusticehry.gov.in  पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित किए जाते हैं।

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि  हरियाणा का कोई भी व्यक्ति या संस्था जिसने मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए कार्य किया हो वे 9 अक्तूबर से 30 नवंबर तक आवेदन ऑनलाइन माध्यम से जमा किए जा सकते हैं। उन्होने बताया कि हरियाणा के सभी पात्र संस्थाओं/व्यक्तियों को केवल अधिकारिक वेबसाइट award.socialjusticehry.gov.in  के माध्यम से आवेदन पर अप्लाई करके जमा करवाना आवश्यक है। श्री सारवान ने बताया कि सामाजिक न्याय, अधिकारिता अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण, अंत्योदय (सेवा) विभाग द्वारा ऑफलाइन आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

https://propertyliquid.com