*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

माता मनसा देवी मंदिर में लगाया जा रहा कानूनी जागरूकता शिविर

For Detailed

पंचकूला 3 अक्टूबर सीजेएम/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय कुमार घनघस ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार माता मनसा देवी मंदिर में नवरात्र मेले के अवसर पर दिनांक 03 से 11 अक्टूबर तक कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। सदस्य सचिव प्राधिकरण एस.पी. सिंह, राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण श्री वीपी सिरोही, जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, पंचकुला के मार्गदर्शन में लगाए जा रहे जागरूकता शिवर में लोगो को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी जा रही है।

उन्होंने बताया है कि विधिक सहायता परामर्शदाता श्री. प्रदीप गुप्ता, सुश्री सरला चहल, सुश्री सोनिया सैनी और श्री विनोद कुमार शर्मा को स्टॉल पर पी एल वी सुश्री संतोष और सुश्री पिंकी धारी, स्वामी देवी दयाल लॉ कॉलेज, बरवाला कानून के छात्रों और सरकारी कॉलेज सेक्टर 1 पंचकूला के 10 – 10 छात्रों ने इस शिविर में भाग लिया।

शिविर में लोगों को प्राधिकरण की कानूनी सहायता योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया और 14. दिसंबर 2024 को जिला न्यायालय, पंचकुला और उप-मंडल, कालका में आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी जागरूक किया गया ताकि लोग अधिक अधिक लाभ उठा सके।

https://propertyliquid.com