*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

माता मनसा देवी बोर्ड की सीईओ के नेतृत्व में चलास्वच्छता अभियान

पंचकूला, 29 जून-

For Detailed


अतिरिक्त उपायुक्त एवं माता मनसा देवी बोर्ड की सीईओ निशा यादव की अध्यक्षता में आज मनसा देवी मंदिर में स्वच्छता अभियान के तहत
श्रम दान किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त ने
सभी से स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनकर अपने संबंधित जगह को साफ रखने की अपील की।

उन्होंने बताया कि आज श्रम दान स्वच्छता अभियान में बोर्ड में कार्यरत सभी अधिकारियों/कर्मचारियो तथा सफाई के ठेकेदार के कर्मीयो कर्मचारियो ने भी बढ़ चढ कर पुरे उत्साह के साथ इस अभियान में हिस्सा लिया। इस अभियान में गुरुकुल के सदस्यो, नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कर्मचारियो ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में भण्डारा कमेटयो द्वारा पीने के पानी छबील लगाकर व सभी के लिए खाना उपलब्ध करवाकर सहयोग किया।
उन्होंने बताया कि चांदीमाता मंदिर, काली माता मंदिर कालका में भी स्वच्छता अभियान के तहत श्रम दान किया गया जिसमें मंदिर के कर्मचारियो ओर अन्य लोगों ने मंदिर को धो कर साफ किया।

https://propertyliquid.com