माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
उपायुक्त ने लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर संबंधित विभागों को दिए दिशा निर्देश
पंचकूला, 6 अगस्त – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के विकास कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को तय समय सीमा में पूरा किया जाए।
उपायुक्त आज जिला सचिवालय के सभागार में माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के विकास कार्यो के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।
बैठक में माता मनसा देवी पूजा स्थल श्राईन बोर्ड के एसडीओ राकेश पाहुजा ने उपायुक्त को मंदिर परिसर में बने संस्कृत काॅलेज, एनआईयू आयुर्वेदा, गुरुकुल, गुबंद, माता मनसा देवी मार्किट में खाली बूथों की नीलामी करवाने, मंदिर परिसर के नजदीक से अतिक्रमण हटानेे, दान में प्राप्त सोने चांदी के आभूषणों का उपयोग, वृद्वाश्रम के निर्माण एवं संचालन, मुख्य मंदिर के लिए अतिरिक्त प्रवेश द्वार, जटायु यात्रिका, मंदिर परिसर में सीसीटीवी प्रणाली के, श्री काली मंदिर कालका की ओर जाने वाली सडकों पर दो सिंह द्वार का निर्माण, प्रसाद योजना के अंतर्गत परियोजनाएं की प्रगति/समीक्षा, हनुमान वाटिका का निर्माण करने आदि मुद्दो पर विस्तार से जानकारी दी।
इसके उपरांत उपायुक्त ने बी एंड आर के कार्यकारी अभियंता को मंदिर परिसर में बन रहे संस्कृत काॅलेज के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। कार्यकारी अभियंता ने उपायुक्त को इस कार्य को फरवरी 2026 तक पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके उपरांत गुरुकुल के सदस्य ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि हरियाणा राज्य में एक ही गुरुकुल है जहां संस्कृत की शिक्षा दी जाती है। उन्होंने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि गुरुकुल के कार्य को 30 सितंबर तक पूरा करवा दिया जाएगा।
उपायुक्त ने हर मंदिर में साफ सफाई के लिए अलग से सेनिटेशन कमेटी बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव को डोनेशन हैंडलिंग कमेटी बनाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने पूजा स्थल बोर्ड की सचिव को मंदिर परिसर में आने वाले सोने व चांदी की वीडियोग्राफी करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधा केंद्र व पार्किंग एरिया के पास एक कैफेटेरिया बनवाने के निर्देश दिए ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को बैठने व चाय पानी की सुविधा मिल सके। उपायुक्त ने एचएसवीपी को मंदिर परिसर के आस पास हुए अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बी एंड आर के जेई को मंदिर परिसर में स्थित शौचालयों के प्रयोग (इन शौचालयों को कितने श्रद्धालु इस्तेमाल करते है) की रिपोर्ट कल तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के लंबित विकास कार्यों की टेबल बनाकर, जिसमें पूर्ण कार्य और लंबित कार्यों के साथ साथ कितने प्रतिशत कार्य हो गए है कि पूरी डिटेल शामिल कर उन्हें प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सीईओ श्रीमती निशा यादव, कालका एसडीएम संयम गर्ग, माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।