महीने में एक बार ही डिपो से मिलेगा सरसों का तेल
पंचकूला, 5 अगस्त जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियन्त्रक नितिश कुमार सिंगला ने बताया कि खाद्य एंव पूर्ति विभाग द्वारा डिपो के माध्यम से सरसों के तेल के रेट में संशोधन किया गया है।
उन्होने बताया कि अब एक लीटर सरसों का तेल 30 रूपये का मिलेगा। यदि कोई दो लीटर तेल लेगा तो उसे 100 रूपये अदा करने पडेंगे। उन्होने बताया कि महीने में एक बार ही सरसों का तेल मिलेगा।
उन्होने बताया कि सभी डिपूधारकों को इस बारे में सूचना दे दी गई है। इन आदेशों के अनुसार यदि कोई लाभार्थी प्रारंभ में 1 लीटर सरसों तेल लेता है तो लाभार्थी को 30 रूपये प्रति लीटर की दर से शुल्क का भुगतान करना होगा तथा बाद में अतिरिक्त तेल की मांग स्वीकार नही की जाएगी। उन्होने बताया कि डिपो पर लगी पी0ओ0एस0 मशीन में तेल दर्ज किया जाएगा।