IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

महिला प्रकोष्ठ की पाँच दिवसीय कार्यशाला हुई संपन्न

कार्यशाला में “फ़िटनेस एवं नृत्य“ का दिया प्रशिक्षण

पंचकुला, 14 जनवरी

For Detailed


राजकीय महाविद्यालय कालका में प्राचार्या श्रीमति प्रोमिला मलिक के दिशा निर्देशन में महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ की ओर से पाँच दिवसीय कार्यशाला(8 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक)का आयोजन किया गया। कार्यशाला “फ़िटनेस एवं नृत्य“ विषय से संबंधित थी, जिसका संचालन मिस्टर विवेक द्वारा किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने न केवल नृत्य सीखने का लुत्फ़ उठाया बल्कि अपने स्वास्थ्य को मज़बूती देने के लिए भी इस कार्यशाला में बढ़-चढ़ कर भागीदारी की। महिला प्रकोष्ठ के इस प्रयास से लगभग 50 विद्यार्थी लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने व सुचारू ढंग से प्रबंधित करने में महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ रागिनी सदस्य मैडम अंजना, डॉ सुमन, डॉ इंदु, मैडम गीता, मैडम नवनीत नैन्सी तथा डॉ शबनम की अहम भूमिका रही।

https://propertyliquid.com