Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

महिला पतंजलि योग समिति ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया |

News 7 World Exclusive:

For Detailed News

दिनांक 12 मार्च को 3 से  7 बजे तक महिला पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह बड़े हर्ष और उल्लास के साथ माता वैष्णोदेवी मंदिर फेस 3बी1 मोहाली में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  श्रीमती दमनजीत कौर एवं कुलजीत सिंह बेदी (डिप्टी मेयर मोहाली) तथा जगजीत कौर सिद्धू जी उपस्थित रहे और उन्होंने महिला दिवस एवं उनके योगदान पर प्रकाश डाला | इस अवसर पर  आदरणीय बहन सुधा राणा जी, राज्य प्रभारी,  महिला पतंजलि योग समिति ने महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की |  तद्पश्चात तीनो राज्य कार्यकारिणी सदस्यों बहन अंजना सोनी, राजेश कुमारी एवं अंजना चौहान ने अपनी-अपनी बात उपरोक्त विषय पर रखी | इस कार्यक्रम की ओर अधिक जानकारी प्रदान करते हुए सोशल मीडिया राज्य  प्रभारी बहन सुनीता सिंघल जी ने बताया कि इस उपलक्ष्य पर सभी कर्मठ पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को समृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया और उनके कार्यो की प्रशंसा की गई और संस्कृतिक प्रोग्राम के साथ महिला दिवस को हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया | इस कार्यक्रम में ट्रिसिटी की लगभग 170 बहनों, जिसमे सभी ज़िला प्रभारी  एवं जिला कार्यकारणी, ज़िला मीडिया प्रभारी, योग शिक्षकों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर कार्यक्रम की सौभा बढ़ाई | 

https://propertyliquid.com/