राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय खंड पिंजौर में लोहडी की पूर्व संध्या मनाई गई धूमधाम से

For Detailed

पंचकूला, 12 जनवरी- महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती आरू वशिष्ट के नेतृत्व में खंड पिंजौर में लोहडी की  पूर्व संध्या में लोहड़ी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  


लोहरी के त्यौहार के उपलक्ष में पूजा के दोरान रेवरी, मूंगफली, गजचक, फूल्ले भी बांटे गए। इसके अलावा छोटी बचियों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रोग्राम के तहत कपड़े खिलोने व उपहार दिए गए व माताओं को मिठाई व रिफ्रेशमेंट दी गई।


इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती आरू वशिष्ट, सर्कल सुपरवाईजर श्रीमती मंजू व रेखा, ऑफिस स्टाफ, आंगनवाडी वर्कर्स, महिलायों उपस्थित थी।

https://propertyliquid.com