अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय परिसर में देश का 72वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

ऐलनाबाद ,26 जनवरी।


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक ऐलनाबाद में उप मंडलस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास धूमधाम के साथ मनाया गया। एसडीएम दिलबाग सिंह ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करते हुए ध्वजारोहण किया। मुख्यअतिथि ने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।

For Detailed News-


एसडीएम दिलबाग सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान सभा के सदस्यों ने लगभग 3 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद यह संविधान तैयार किया। इसी संविधान की बदौलत छोटे-बड़े, अमीर-गरीब, सभी को न्याय, स्वतंत्रता और समानता का अधिकार मिला। गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व के साथ हमारे देशभक्तों के त्याग, तप और बलिदान की एक लम्बी गौरवगाथा जुड़ी हुई है। देश को आजादी दिलाने के लिए अनेक महान स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ा संघर्ष किया। लंबे संघर्ष के बाद क्रांतिकारियों के बलिदानों के कारण ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आप सब जानते हैं, कोविड-19 महामारी ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। हमने धैर्य और संयम से काम लिया और इस महामारी का डटकर मुकाबला किया। असंख्य डॉक्टरों, नर्सों, पैरा-मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आदि ने कोरोना योद्धा के रूप में मानवता की महान सेवा की है। कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो चुका है और जल्द ही हम इस महामारी से मुक्त होंगे। उन्होंने कहा कि देश के संविधान ने सभी नागरिकों को समान अधिकारी दिए हैं। इन अधिकारों के साथ-साथ हर नागरिक को अपने कर्तव्यों के प्रति भी निष्ठावान रहना चाहिए। प्रत्येक नागरिक देशहित को सर्वोपरि रखते हुए देश की तरक्की व उन्नति में अपना योगदान दें।

https://propertyliquid.com


सराहनीय कार्य करने वाले हुए सम्मानित :


मुख्यअतिथि एसडीएम दिलबाग सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया। इस दौरान कोरोना में लॉकडाउन के दौरान सराहनीय करने वाले अधिकारी, कर्मचारी व समाजसेवी संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों को भी एसडीएम ने पुरस्कृत किया।


सांस्कृतिक कार्यक्रम में सीआरडीवी व झांकी में स्वास्थ्य विभाग रहा प्रथम :
गणतंत्र दिवस पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कोरियोग्राफी में सीआरडीवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल की टीम प्रथम, सर्वोदय शिक्षा सदन स्कूल द्वितीय तथा नव ज्योति सीनियर सैकेंडरी स्कूल की टीम तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार कोरोना पर आधारित स्वास्थ्य विभाग की झांकी प्रथम स्थान पर रही, जबकि जनस्वास्थ्य विभाग की झांकी ने दूसरा स्थान हासिल किया। परेड में सर्वपल्ली पब्ल्कि स्कूल ने प्रथम व गल्र्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया।

ये रहे मौजूद :
इस अवसर पर एडीजीएम दुष्यंत चौधरी, नगर पालिका चेयरमैन रविंद्र लढा, नायब तहसीलदार अजय कुमार, हरिशचंद्र, बीडीपीओ अनिल बिश्नोई, बीईओ ऋषि कुमार, एसएमओ हरप्रीत कौर, पूर्व चेयरमैन मार्केट कमेटी अमीरचंद महता, एमसी महेंद्र, सूरजा राम, अनिल भादू, नरेश कटारिया, भूरा राम डूडी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। समारोह का मंच संचालन बीएम नागर ने बड़े ही मनोरंजक परक रूप में किया।