हरियाणा के एनएसएस स्वयंसेवक हैं बदलाव के अग्रदूत : एस. नारायणन

महाराणा प्रताप महिला कॉलेज के सभागार में एसडीएम डा. विनेश कुमार की अध्यक्षता में नगर परिषद की बैठक का आयोजन किया गया।

डबवाली, 19 फरवरी।

महाराणा प्रताप महिला कॉलेज के सभागार में एसडीएम डा. विनेश कुमार की अध्यक्षता में नगर परिषद की बैठक का आयोजन किया गया।


            शहर में विकास कार्यों को गति देने के लिए बुधवार को महाराणा प्रताप महिला कॉलेज के सभागार में एसडीएम डा. विनेश कुमार की अध्यक्षता में नगर परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर परिषद के सभी अधिकारियों के साथ-साथ नगर पार्षदों सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में नगर पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को एक-एक कर एसडीएम के समक्ष रखा।


            एसडीएम डा. विनेश कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि नगर पार्षद चुने हुए नुमाइंदें हैं और किसी भी कार्य के लिए आने वाले पार्षद को एक जनप्रतिनिधि का सम्मान देते हुए उनकी बात को गंभीरता से सुने और समस्या का समाधान करने में विशेष रूचि लें। बैठक में शहर की स्ट्रीट लाईट व्यवस्था को सुधारने, मृत पशुओं को उठाने का ठेका देने सहित घर-घर से कूड़ा उठाने, बंदर पकडऩे का ठेका देने के अतिरिक्त कूड़ा निस्तारण व गलियों के पुन: निर्माण पर विस्तार से चर्चा की गई।


            एसडीएम विनेश कुमार ने कहा कि उक्त सभी कार्यो के लिए नगर परिषद के अधिकारी तुरंत प्रभाव से टेंडर प्रक्रिया को जारी करें। इसके अतिरिक्त इस बैठक में गलियों की मरम्मत करवाने के लिए प्रत्येक वार्ड को 10-10 लाख रूपये की अनुदान राशि जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए की जिन सरकारी विभागों पर प्रोपर्टी टैक्स बकाया है उन सभी विभागों को नोटिस जारी कर प्रोपर्टी टैक्स की अदायगी करवाने की ओर कदम उठाया जाए। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ एसपी जैन को शहर सीवरेज व्यवस्था को सुधारने की दिशा में तेजी लाने का आदेश दिया। एसडीएम ने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को नई सब्जी मंडी को आाबाद करवाने की जल्द कार्रवाही अमल लाने का आदेश दिया तो वहीं मार्केट कमेटी के अधीन आने वाली पुरानी इमारतों का जो वह प्रयोग में नहीं ला रही उन इमारतों को नगर परिषद को सौंपने को कहा ताकि नगर परिषद पुरानी इमारतों का नवीनीकरण कर उन्हें प्रयोग में ला सके। शहर से कूड़ा उठाने के लिए जिन वाहनों की जरूरत है उनकी ारीद करने की प्रक्रिया को अपनाने के आदेश दिए ताकि शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारा जा सके। इस बैठक में विशेष रूप से दो फुट ब्रिज व एक अंडर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए एसडीएम ने यातायात पुलिस के प्रभारी व नगर परिषद के अधिकारियों को शहर के विभिन्न बाजारों व चौटाला रोड पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के आदेश दिए तो वहीं गत दिवस निरंकारी भवन के सामने के कट खोलने के आदेश दिए। इस अवसर तहसीलदार अजय चौधरी, सुरेन्द्र मेहता, कृषि विभाग के एसडीओ अजय यादव, पब्लिक हैल्थ एसडीओ एसपी जैन, एएसफओ करण सिंह, मार्केट कमेटी सहायक सचिव शशि मोहन, विद्युत विभाग के जेई गुरब श सिंह, नगर परिषद के सचिव ऋषिकेश चौधरी, एक्सियन मनदेव, एमई, जेई सुशील कुमार, नगर पार्षद विनोद बांसल, रमेश बागड़ी, युद्धवीर रंगीला, रविन्द्र बिंदू, रविन्द्र बबलू, मधु बागड़ी, बलजीत सिंह, शाम लाल कक्कड़, कृष्ण लाल बॉबी, रेखा, अंजु बाला, आत्माराम, रामकिशन आदि सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!