State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

महामारी की रोकथाम में सामाजिक संस्थाओं का सहयोग सराहनीय : आदित्य देवीलाल

सिरसा, 22 मई।

For Detailed News-

-सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से कोविड मरीजों के इलाज में मिल रही मदद


बीजेपी के जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार प्रशासन पूरी गंभीरता से कोविड प्रबंधन को लेकर प्रभावी कदम उठा रही है। इसके साथ ही आमजन विशेषकर सामाजिक संस्थाओं का भरपूर सहयोग मिला है। इन सभी का परिणाम है कि कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है और निश्चित ही इसी सहयोग के बल पर जल्द ही कोरोना महामारी पर पूर्ण जीत हासिल करेंगे।


उन्होंने कहा कि सिरसा में संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए जिस प्रकार से समाजसेवियों व सामाजिक संस्थाओं ने अब तक अपना सहयोग दिया है, वह बहुत ही सराहनीय है। कोरोना महामारी के खिलाफ सब एकजुट होकर लड़ रहे हैं और इस एकजुटता के परिणाम लगातार कम होते कोरोना मामलों के रूप में सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला में संस्थाओं ने जिस प्रकार से मेडिकल किट, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आदि स्वास्थ्य सुविधाओं के रूप में सहयोग किया है, वह प्रदेशभर में अपने आप में  एक मिशाल है। संस्थाओं के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र में किटों का वितरण प्रदेश के अन्य जिलों में मॉडल के तौर पर अपनाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल किटों की उपलब्धता से कोविड लक्षण मरीजों को घर द्वार पर ही उपचार की सुविधा मिली है, जिसके फलस्वरूप न केवल लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला है, बल्कि शहर में अस्पतालों पर भी दबाव कम हुआ है।

https://propertyliquid.com


जिला अध्यक्ष ने कहा कि सिरसा की सामाजिक संस्थाएं हों या समाजेसवी हमेशा संकट घड़ी में मानव सेवा के नाते सहयोग के लिए आगे आई हैं। कोरोना महामारी भी एक ऐसा ही संकट है, जिसने पूरी मानव जाति को प्रभावित किया है। ऐसे में सामाजिक संस्थाओं ने हर प्रकार से अपना सक्रिय सहयोग दिया। जहां ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल किट वितरण में 25 लाख रुपये से अधिक की राशि सहयोग स्वरूप दी, वहीं हाल ही में कोविड मरीजों के लिए 35 कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाएं।  इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटरों से कोविड मरीजों को ऑक्सीजन सुविधा के रूप में लाभ मिलेगा। इसी प्रकार से आमजन को बचाव उपायों को लेकर जागरूक करने, जरूरतमंदों को भोजने देने, मास्क वितरण, सेनेटाइज करवाने आदि तमाम वो कार्य हैं, जिनकी बदौलत हम इस महामारी से उत्पन्न हुए संकट का सामना कर पा रहे हैं और इसी एकजुटता व सहयोग के बल पर हम निश्चित तौर पर कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त करेंगे।