*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

महाज्ञानी ऋषि अष्टावक्र केन्द्र गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, सैक्टर-26 में स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता सेमिनार का आयोजन 19 सिंतबर को

शिविर के दौरान ईसीजी, चिकित्सा परामर्श डेस्क और परामर्श सहायता जैसी सुविधाएँ भी कराई जाएंगी उपलब्ध

For Detailed

पंचकूला, 18 सिंतबर : मेदांता फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता सेमिनार कल 19 सितम्बर 2025 को प्रातः 10ः30 बजे से महाज्ञानी ऋषि अष्टावक्र केन्द्र (एम.आर.ए.के.) गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, पंचकूला में आयोजित किया जाएगा।

डॉ. ऋतु सिंह  प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम प्राचार्य दलजीत सिंह के कुशल मार्गदर्शन में संकाय सदस्यों, सांकेतिक भाषा अनुवादकों एवं स्टाफ के सक्रिय सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

उन्होने बताया कि स्वास्थ्य शिविर और सेमिनार अलग-अलग कक्षों में एक साथ आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिकतम छात्र भाग ले सकें। शिविर के दौरान ईसीजी, चिकित्सा परामर्श डेस्क और परामर्श सहायता जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जाएगी। यह स्वास्थ्य शिविर निवारक स्वास्थ्य देखभाल, जीवनशैली प्रबंधन और किशोरावस्था संबंधी मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के साथ-साथ इस विशेष संस्थान के छात्रों को आवश्यक चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराने का एक संयुक्त प्रयास है।

उन्होने बताया कि कार्यक्रम में महाज्ञानी ऋषि अष्टावक्र केन्द्र में स्वास्थ्य शिविर, जिसमें मेदांता के डॉक्टर, नर्स और चिकित्सक दल छात्रों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श देंगे। इसके अलाववा छात्राओं के लिए प्रजनन स्वास्थ्य एवं मासिक धर्म और छात्रों के लिए जीवनशैली एवं स्वच्छता पर जागरूकता सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।

https://propertyliquid.com