गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

मतदाता जागरूकता वाहन गांव-गांव पहुंच कर आमजन को करेंगा मतदान के लिए प्रेरित : अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार

– एक मजबूत लोकतंत्र की नींव मताधिकार से ही होती हैं : एडीसी
– एडीसी सुशील कुमार ने मतदाता जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर किया रवाना, ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को करेगा जागरूक


सिरसा, 11 अक्तूबर।


सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय प्रांगण से मतदाता जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव व स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर भी मौजूद थे।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने बताया कि जागरूकता वाहन ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं को अपने मताधिकार के उपयोग बारे जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए शत-प्रतिशत मतदान आवश्यक है। इसी उद्देश्य के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।


उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने वोट का अवश्य सदुपयोग करें। एक मजबूत लोकतंत्र की नींव मताधिकार से ही होती हैं। भारतीय लोकतंत्र में हर 18 वर्ष से अधिक आयु के पात्र नागरिक को वोट का अधिकार दिया गया है। वोट के अधिकार से ही मतदाता अपनी पसन्द के प्रत्याशी का चयन कर सकता है। इसके साथ-साथ चुनाव आयोग ने इस बारे नोटा की सुविधा भी मतदाताओं को दी है जिसमें कोई भी मतदाता अगर किसी प्रत्याशी को अपना वोट नहीं देना चाहता या उसे कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं है तो वह नोटा का बटन दबा सकता है। इस सुविधा से मतदाता को वोट का भुगतान का जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें अपने वोट का भुगतान बहुत सोच-समझ कर करना चाहिए। किसी भय, जाति, संप्रदाय, वर्ग, लोभ व लालच के बगैर अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि शत प्रतिशत मतदान का संदेश अपने आसपास रहने वाले परिवारों को भी दें। चुनाव एक पर्व है और इसे हम सबको मिलकर मनाना चाहिए।


मतदाता जागरूकता के रंग बिरंगे फ्लेक्स से सुसज्जित यह वाहन ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में पहुंच कर मतदाताओं को आगामी 30 अक्तूबर को प्रात: सात बजे से सांय छह बजे तक बढ़चढ़कर मतदान के लिए प्रेरित करेगी। इस पर हेल्पलाइन नंबर 1950, मतदान का समय व मतदाता जागरूकता के नारे व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां अंकित हैं।

https://propertyliquid.com


एडीसी ने कहा कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को उनके वोट का महत्व बताने के उद्देश्य से सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) चलाया जा रहा है। इसके तहत मतदाताओं को मजबूत लोकतंत्र में मतदान व मतदाता की भूमिका के बारे में जागरूक किया जा रहा है। स्वीप मास्टर ट्रेनर द्वारा ग्रामीण इलाकों, खेत-खलिहानों में काम कर रहे कामगारों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ-साथ स्कूलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि बच्चें अपने अभिभावकों, पड़ोसियों व सगे संबंधियों को आगामी 30 अक्तूबर को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें।