उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

भौतिक निर्माण के साथ-साथ युवाओं में अच्छे संस्कार होना अत्यंत आवश्यक-सीएम

– युवाओं में अच्छे संस्कार उत्पन्न करने के उद्देश्य से 12 देशो में आयोजित किया जा रहा है अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव

For Detailed

पंचकुला, 5 सितंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकुला मे गत दिवस  ‘हमारे भारतीय संस्कारों का महत्व’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि  जीवन मे भौतिक निर्माण के साथ मनुष्य में अच्छे संस्कारो का समावेश होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होने कहा कि संस्कारों से दृष्टिकोण बनता है और इस प्रकार के आयोजनों से युवाओ में अच्छे संस्कार उत्पन्न करने का वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता तथा स्वामी संपूर्णानंद ब्रह्मचारी जी सहित कई अन्य वक्तागण  ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पंच अग्नि अखाड़ा के सभापति करुणा वर्णालय बापू मुक्ता नंद ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोचारण के बीच दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।  

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं में अच्छे संस्कार उत्पन्न करने को लेकर हरियाणा में 1 सितंबर से नशा मुक्ति अभियान के तहत साइक्लोथोन का आयोजन किया जा रहा है। इस साईकल रैली के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने अपने संबोधन में युवाओ में ज्ञान व शिक्षा के माध्यम से अच्छे संस्कार पैदा करने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमारे उत्तम और मज़बूत संस्कारो के कारण आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आध्यात्मिक कार्यक्रमो के माध्यम से युवाओं को समाज मे अच्छे संस्कार मिलते हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हरियाणा में भगवान श्री कृष्ण ने गीता का उपदेश दिया। गीता हमे जीवन जीने की कला सिखाती है ओर जीवन मे हमारा मार्गदर्शन करती है। उन्होंने कहा कि गीता की शिक्षा को जन-जन के बीच में पहुंचाने के उद्देश्य से 12 देशो में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गीता हमें लोभ व लालच से दूर रखने की शिक्षा देते हुए ऐसे संस्कार पैदा करती है जो समाज के लिए उपयोगी है। गीता की शिक्षा को जन जन तक पहुचाने के लिए गीता जयंती से जुड़े कार्यक्रम किए जा रहे है।

इस अवसर पर हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पुराने  समय में विदेश के युवा  भारत में ज्ञान लेने के लिए, शिक्षा लेने,  संस्कृति व सभ्यता के बारे में संस्कारों का ज्ञान लेने के लिए आते थे। हमें फिर से भारत के उसी संस्कार को मजबूत और सशक्त बनाना है।
 हरियाणा को नशा मुक्त  बनाने का संकल्प  मुख्यमंत्री ने लिया  है और इसी कड़ी में पंचकूला को भी नशे से मुक्त करने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने मंच से पूरे हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त करने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी 2030 तक भारत को नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प किया है । इसे मूर्त रूप देने के लिए आमजन का सहयोग अति आवश्यक है। इस अवसर पर उन्होंने सभी संतों को भी बधाई दी।

इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में  ओएसडी मोटिवेशन अनिता कुंडू ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा , पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल,  पुलिस आयुक्त शिवास कविराज, कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल,  मुख्यमंत्री के पब्लिसिटी एडवाइजर तरुण भंडारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com