*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

भा.ति.सी.पु.बल की महिला एवं पुरूष मुक्केबाजों ने अमेरिका में फहराया तिरंगा,

पंचकूला 19 जुलाई।

For Detailed


दिनांक 30.06.25 से 05.07.25 तक अलबामा बर्मिंघम (संयुक्त राज्य अमेरिका) में आयोजित 21 वें वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2025 में भा.ति.सी.पु.बल की मुक्केबाज टीम के विजय -60 कि.ग्रा-स्वर्ण, निश्चय-70 कि.ग्रा स्वर्ण, दर्शना-54 कि.ग्रा स्वर्ण मोनिका-81 कि. ग्रा स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश एवं अपने बल का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में विश्व के कुल 71 पुलिस संगठनों ने प्रतिभाग किया, जिसमें ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड (AIPSCB) के 10 महिला एवं 11 पुरुष मुक्केबाजों ने प्रतिभाग करके 19 स्वर्ण, एवं 2 सिल्वर मेडल जीत कर इतिहास रचा है। इस प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण शिविर 23.05.25 से 26.06.25 तक स्पोर्टस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया नेशनल सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस (रोहतक) में लगाया गया था जिसकी जिम्मेदारी भा.ति.सी.पु.बल के कोच श्री जोगेन्दर सौन सहायक सेनानी को मिली धं।

इस शुभ अवसर पर श्री रामसुरेश, द्वितीय कमान के नेतृत्व में 50वीं वाहिनी, भा.ति.सी.पु. बल मुख्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान पदक जीतने वाले सभी मुक्केबाजों का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। साथ ही द्वितीय कमान महोदय द्वारा सभी मुक्केबाजों को पदक जीतने पर बधाई दी गई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की गई। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी विश्व में भारत का नाम रोशन कर रही है। हम ऐसे सभी खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित करते रहते है और आगे भी करते रहेंगे ताकि वे और भी अच्छा प्रदर्शन करके देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल प्राप्त कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा सकें।

https://propertyliquid.com