*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

भारत स्वभिमान के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 23 जनवरी 2020 को नेताजी सुभाषचंद्र बोसजी के पावन जयंती के अवसर पर चंडीगढ़ राज्य में योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

चंडीगढ़ :

योग सोसाइटी चंडीगढ़ एवं  युवा भारत , भारत स्वभिमान के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 23 जनवरी 2020 को नेताजी सुभाषचंद्र बोसजी के पावन जयंती के अवसर पर चंडीगढ़ राज्य में योगासन खेल प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया।  चंडीगढ़ में पांच स्थानों पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसमें 300 से ज्यादा छात्र एवं छात्राओं ने जूनियर 9-14 और सीनियर वर्ग 15-25  में भाग लिया।  इस अवसर पर हरियाणा योग परिषद  के चैयरमेन एवं मुख्य केंद्रीय प्रभारी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार डा. जयदीप आर्य जी  भी उपस्थित रहे  जिन्होंने छात्रों को अपना आशीर्वाद दिया और योग एवं इस योगासन प्रतियोगिता से होने वाले लाभों की जानकारी प्रदान की |  इस अवसर पर चंडीगढ़ योग सोसाइटी के अध्यक्ष श्री नवीन  चंद्र जी ने छात्रों को योग  को अंतरराष्ट्रीय खेल में शामिल करने के बारे में जानकारी देते हुए योगासन प्रतियोगता के अगले चरणों के बारे में भी जानकारी दी। उपरोक्त कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए श्री तेजपाल सिंघल, मीडिया प्रभारी एवं सह -राज्य प्रभारी, पतंजलि चंडीगढ़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता का संचालन डा. रोशनलाल एवं श्री उमेश नारंग, राज्य कार्यकारिणी सदस्यों ने किया| इस कार्यक्रम की शोभा पतंजलि के सभी पदाधिकारियों मुख्यतः  श्री विनोद कुमार जी, राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति, श्री जनक मगोत्रा, राज्यप्रभारी, युवा भारत , राज्य कार्यकारिणी सदस्य श्री आर आर पासी जी,  श्रीमती राजेशकुमारी , श्रीमती सुधा एवं सुधीर, आर के हांडा तथा पतंजलि के सभी पदाधिकारिओं एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!