Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

भारत निर्वाचन आयोग ने कालका व पंचकूला विधानासभा के लिए आईआरएस अधिकारी श्री दारसी सुमन रत्नम को किया एक्सपैंडीचर आब्जर्वर नियुक्त

For Detailed

पंचकूला, 13 सितंबर- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला पंचकूला के दोनों विधानसभा क्षेत्र 01-कालका व 02-पंचकूला के लिए श्री दारसी सुमन रत्नम, आईआरएस को एक्सपैंडीचर आब्जर्वर नियुक्त किया गया है।  

 जिला निर्वाचन अधिकारी  एवं उपायुक्त डाॅ यश गर्ग ने बताया कि निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव तैयारी से जुड़ी छोटी-छोटी चीजों को भी गंभीरता से लिया जा रहा है ताकि पारदर्शी व शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न की जा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला पंचकूला के अंतर्गत आने वाली दोनो विधानसभा क्षेत्र 01-कालका व 02-पंचकूला के लिए नियुक्त एक्सपैडीचर आब्जर्वर का कैंप कार्यालय पीडब्लयूडी रैस्ट हाउस कमरा नं० 108 में बनाया गया है। उन्होंने बताया कि आम जनता सांय 03 से 04 बजे तक किसी भी राजनैतिक दल के उम्मीदवार द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन व ज्यादा खर्च किए जाने के मामले में अपनी शिकायत को लेकर उनसे मिल सकती है या उनके मोबाइल नं0 7652867361 अथवा ई मेल expenditurevidhan2024@gmail.com  पर संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com