भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीदों की स्मृति में कल दो मिन्ट का मौन धारण करें।
पंचकूला, 29जनवरी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने सभी पंचकूला वासियों से अनुरोध किया है कि वे भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीदों की स्मृति में कल 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे दो मिन्ट का मौन धारण करें। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि आज ये महान आत्माएं हमारे बीच में नहीं है, परन्तु उन्ही की बदौलत पूरे विश्व भारतवर्ष शान से दुुुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में 21 वीं सदी के महान राष्ट्र में खड़ा है और दुनिया आज भारत की ओर उम्मीदों से देखती है। कृतज्ञ राष्ट्र के जिम्मेदार नागरिकों के रूप में हमारा दायित्व है कि हम सब दो मिन्ट का मौन उन महान आत्माओं के लिए अवश्य रखें।
उन्होंने सभी उद्यमियों से अनुरोध किया वे कल इस समय अपने- अपने उद्यमों में दो मिन्ट के लिए कार्यों में विराम देकर अपने कर्मियों को दो मिन्ट के मौन के लिए प्रोत्साहित करें। बच्चे और अपने अपने घरों में मौजूद परिवार गण अपने देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिन्ट का मौन धारण करें ा उन्होंने कहा कि इस समय पंचकूला पुलिस द्वारा सायरन बजाकर मौन के शुरूआत और समापन के बारे में सूचित किया जाएगा। उन्होंने सभी कर्मचारियों, अधिकारियों, दुकानदारों , व्यवसायिों , किसानांे, मजदूरों, विद्यार्थियों और नागरिकों से आह्वान किया वे सब अपनी अपनी जगर पर इस समय मौन धारण कर उन महान आत्माओं के प्रति अपनी कृतज्ञता अर्पित करें।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!