भारतीय रेड क्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा पांच दिवसीय सर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्मी भवन पंचकूला में 1 फरवरी से 5 फरवरी 2020 तक किया जा रहा है l
पंचकूला, 1 फरवरी भारतीय रेड क्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा पांच दिवसीय सर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्मी भवन पंचकूला में 1 फरवरी से 5 फरवरी 2020 तक किया जा रहा है l इस शिविर का उद्देश्य युवाओं को प्राथमिक सहायता एवं आपदा प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण प्रदान करना है l इस शिविर में हरियाणा प्रदेश के 11 जिलों से 19 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं इस शिविर का उद्देश्य प्रतिभागियों को प्राथमिक सहायता एवं आपदा प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षित करना हैl शिविर के निदेशक संजीव धीमान ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागी प्रशिक्षित होकर अपने-अपने जिले में जाकर विद्यालयों के यूथ रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों को प्राथमिक सहायता एवं आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक करेंगे ताकि कोई भी आपदा आने पर यह युवा अपनी स्वैच्छिक सेवाएं देने के लिए तैयार रहें l इस शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को न केवल व्यवहारिक अपितु वीडियोस के माध्यम से भी भूकंप आने आग लगने या किसी अन्य आपदा के समय लोगों को क्या करना चाहिए तथा क्या नहीं करना चाहिए इस बारे में जागरूक किया जाएगा l प्रतिभागियों को प्रशिक्षण संजीव धीमान शिविर निदेशक,श्री दर्शन भाटिया एवं श्रीमती मीनू कौशल सर्व मास्टर ट्रेनर द्वारा दी जा रही हैl मंच का संचालन श्री टेकचंद यादव रिसोर्स पर्सन द्वारा किया गया।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!