*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

भारतीय रिज़र्व बैंक ने पंचकूला के नटवाल मे आयोजित किया वित्तीय साक्षरता सप्ताह-2022

For Detailed News-

पंचकूला, 14 फरवरी- भारतीय रिज़र्व बैंक, चंडीगढ़ कार्यालय द्वारा पंचकूला जिला के गांव नटवाल में वित्तीय साक्षरता सप्ताह (एफएलडब्ल्यू) का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन भारतीय रिज़र्व बैंक, हरियाणा, पंजाब और यूटी चंडीगढ़ के क्षेत्रीय निदेशक श्री जे.के.पाण्डेय ने किया।

इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक, चंडीगढ़, नाबार्ड, सिडबी और अन्य बैंक के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री जे.के. पांडे ने कहा कि औपचारिक वित्तीय सेवाओं में डिजिटलीकरण के बढते उपयोग, नागरिकों द्वारा प्रौद्योगिकी समर्थित गैजेट्स तक पहुंच में बढ़ोतरी से, विभिन्न नीतिगत उपायों के माध्यम से भारत सरकार और रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय समावेशन के प्रयासों को और अधिक गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि डिजिटल वित्तीय सेवाएं कहीं भी, कभी भी लेनदेन, इंटरऑपरेबिलिटी और  लेनदेन जैसी विशेषताएं लाती हैं, जिसका उपयोग विभिन्न लक्षित समूहों के लिए क्रेडिट और प्रासंगिक वित्तीय सेवाओं तक पहुंच में सुधार के लिए किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि वित्तीय साक्षरता गतिविधियों के भाग के रूप में, बैंकों को अपनी वेबसाइट, एटीएम और उनकी शाखाओं में लगाए गए डिजिटल डिस्पले बोर्डों पर एफएलडब्लयू 2022 की थीम पर आरबीआई द्वारा तैयार किए गए पोस्टरों को डिस्पले करके उनके ग्राहकों और आम जनता में जागरूकता फैलाने के लिए कहा गया है। आरबीआई, अनसुचित वाणिज्यिक बैंकों और लघु वित्त बैंकों के अधिकारी वित्तीय साक्षरता सप्ताह के दौरान देशभर में आमजन के लिए कोविड-19 माहमारी के कारण लागू पारस्पारिक दूरी संबंधी मानकों का पालन करते हुए वित्तीय साक्षरता शिविरों का आयोजन करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस थीम पर अनिवार्य जागरूकता संदेशों के प्रचार-प्रसार के लिए आरबीआई द्वारा प्रमुख टेलीविजन और रेडियों चौनलो के माध्यम से एक केंद्रीयकृत मीडिया अभियान चलाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि वित्तीय साक्षरता सप्ताह वर्ष 2016 से एक फोकस अभियान के माध्यम से प्रति वर्ष बुनियादी विषयों पर जागरूकता को बढ़ावा देने की आरबीआई की एक पहल है, जो एफएलडब्ल्यू के दौरान जनता के बहुत बड़े हिस्से तक पहुंचने का प्रयास करती है। एफएलडब्ल्यू की गतिविधियां इसके प्रभाव को अधिकतम सीमा तक बढ़ाने के लिए देशभर में बड़े पैमाने पर आयोजित की जाती है।

https://propertyliquid.com

उल्लेखनीय है कि एफएलडब्ल्यू 2022 को 14-18 फरवरी के दौरान ‘डिजिटल चुनो, सुरक्षा के साथ’ की थीम पर मनाया जाएगा। पिछले कुछ दिनों में, भारत में भुगतान प्रणाली ने कई विकास देखे हैं, जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न भुगतान प्रणालियों और प्लेटफार्मों, भुगतान उत्पादों और सेवाओं, जो सभी उपभोक्ताओं (चाहे वे व्यक्ति, फर्म, कॉर्पाेरेट, सरकारें हों या अन्य आर्थिक एजेंट) के लिए डिजिटल भुगतान करने हेतु उपलब्ध हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने आम जन में जागरूकता फैलाने के लिए उक्त विषयों पर पोस्टर और ऑडियो-विजुअल के रूप में भी सामग्री तैयार की है।

डिजिटल डिस्प्ले के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में आरबीआई द्वारा तैयार किए गए पोस्टरों का अनावरण आरबीआई, नाबार्ड, सिडबी, राज्य स्तरीय बैंकर समिति (एसएलबीसी), हरियाणा और पंजाब, यूटीएलबीसी, भारतीय स्टेट बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य बैंकों/हितधारकों की उपस्थिति में किया गया।