*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

भारतीय रिजर्व बैंक ने प्राथमिक विद्यालय ग्राम लहरौंदी मे लगभग सौ कृषकों, वरिष्ठ नागरिकों, ग्रामीणों तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए वित्तीय साक्षरता सप्ताह किया आयोजित

For Detailed News

पंचकूला, 18 फरवरी- भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पूरे देश में वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है।  इसके अन्तर्गत  प्राथमिक विद्यालय ग्राम लहरौंदी, पिंजौर मे लगभग सौ कृषकों, वरिष्ठ  नागरिकों, ग्रामीणों तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया गया जिसने श्री विशाल एल डी ओ रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता की जानकारियां दी गई।

इस अवसर पर पंचायत के मुखिया , अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री ब्रिजेश सिंह, पीएनबी प्रबंधक, मरावाला श्री सौरभ कुमार,  आरसेटी फैकल्टी सोनिया उपस्थित रहे ।

श्री अरुण शर्मा वित्तीय साक्षरता समन्वयक ने वित्तीय साक्षरता  एवं डिजिटल बैंकिग का अधिक से अधिक प्रयोग करने को कहा और अपराधी ठगी से बचने के उपाय बताए ।वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2022 ,  14 से 18 फरवरी तक “डिजिटल चुनो, सुरक्षा के साथ ” थीम पर मनाया गया। पिछले कुछ दिनों में, भारत में भुगतान प्रणाली ने कई विकास देखे हैं, जिसके परिणाम स्वरूप विभिन्न भुगतान प्रणालियों और प्लेटफार्मों, भुगतान उत्पादों और सेवाओं, जो सभी उपभोक्ताओं (चाहे वे व्यक्ति, फर्म, कॉर्पोरेट, सरकारें हों या अन्य आर्थिक एजेंट) के लिए डिजिटल भुगतान करने हेतु उपलब्ध हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने आमजन में जागरूकता फैलाने के लिए उक्त विषयों पर पोस्टर और ऑडियो-विजुअल के रूप में भी सामग्री तैयार की है।

https://propertyliquid.com/

उन्होंने बताया कि वित्तीय साक्षरता गतिविधियों  के रूप में, बैंकों को अपनी वेबसाइट, एटीएम और उनकी शाखाओं में लगाए गए डिजिटल डिस्पले बोर्डों पर एफएलडब्लयू 2022 की थीम पर आरबीआई द्वारा तैयार किए गए पोस्टरों को डिस्पले कर के ग्राहकों और आमजनता में जागरूकता फैलाने के लिए कहा गया है।