MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल व पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने किया मुख्यमंत्री अंत्योदय ग्राम उत्थान मेला का निरीक्षण

डबवाली, 04 दिसंबर।

For Detailed News-


सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत रविवार को बीडीपीओ कार्यालय डबवाली में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय ग्राम उत्थान मेला में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल तथा वरिष्ठï भाजपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और मौके पर पहुंचे पात्र व्यक्तियों से बातचीत भी की। इस मौके पर वरिष्ठï भाजपा नेता देव कुमार शर्मा, बलदेव सिंह मांगेआना, सतीश जग्गा, विजय वधवा, गौरव मोंगा, विजयंत शर्मा आदि मौजूद थे। मेला में विभिन्न 19 विभागों व बैंकों ने मौके पर पहुंचे पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया।

https://propertyliquid.com


भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल ने कहा कि गरीब व्यक्तियों के जीवन स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की शुरुआत करना प्रदेश में एक सराहनीय कदम है। नि:संदेश इस योजना के लागू होने से गरीब लोगों को एक साथ सरकार की विभिन्न स्कीमों का लाभ मिलेगा वहीं, पात्र व्यक्ति अपनी इच्छा के अनुसार किसी एक स्कीम से जुड़कर लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत गरीब व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय कम है, उन्हें योजनाओं का लाभ देकर उनकी आमदनी 1 लाख 80 हजार रुपये से ऊपर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि इन परिवारों की वार्षिक आय में वृद्धि की जाए और इसी उद्देश्य के साथ यह मेले लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन मेलों में सभी विभाग तथा बैंक भागीदारी कर रहे हैं ताकि लाभार्थी को मौके पर ही किसी ने किसी योजना के साथ जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद है कि पात्र नागरिकों को किसी ने कुछ योजना के साथ जोड़ा जाए और साथ ही उनका कौशल विकास करने का भी लक्ष्य है।