भजन मंडलियां गीतों व भजनों से जगाएंगे नशा मुक्ति की अलख, उपायुक्त ने झंडी दिखाकर किया रवाना
जिला सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडलियां गांव-गांव जाकर लोगों को नशा के दुष्प्रभावों व इसके नुकसान बारे जागरूक करेंगी। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने वीरवार को कैंप कार्यालय से भजन मंडलियों को झंडी दिखाकर जागरूकता के लिए रवाना किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल, एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम दिलबाग सिंह, एसडीएम निर्मल नागर, एसडीएम अश्वनी कुमार, सिटीएम संदीप कुमार, डीएसपी आर्यन चौधरी, संजय बिश्नोई आदि मौजूद थे।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए गीत व भजनों का अपना महत्व है। ग्रामीणों को लोक गीतों के माध्यम से किसी भी सामाजिक बुराई के प्रति जागरूकता संदेश अच्छा प्रभाव डालता है। इसलिए सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडलियां गांव-गांव जाकर लोगों को अपने गीतों व भजनों से नशा न करने के लिए प्रेरित करें और नशा से होने वाले दुष्परिणामों के लिए भी आगाह करें। उन्होंने कहा कि गांव में लोग बड़े ही चाव से आज भी कलाकारों को सुनते हैं। इस प्रकार से एक कलाकार व्यक्ति को नशा न करने के लिए प्रेरित कर सकता है। उन्होंने भजन मंडली के कलाकारों से कहा कि वे गांव के कम से कम पांच नशा ग्रस्ति व्यक्तियों का नशा छुड़वाएं। जो यह कार्य सफलतापूर्व करेगा उसे सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंंने कहा कि भजन मंडलियां गांव में नशा जागरूकता में संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लें। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेसिंग व मॉस्क का अवश्य पालन किया जाए। लोगों को भी कोरोना के बचाव उपायों व इस संबंध में सरकार व प्रशासन की हिदायतों की गंभीरता से पालना के लिए जागरूक करें। आमजन को बताएं कि कोरोना को हलके में न लें और शुरूआती लक्षण में ही अपने जांच व उपचार करवाने बारे जागरूक करें। कोरोना के समय पर जांच व उपचार हो जाए तो इससे बचाव संभव है। इसके अलावा घर से बाहर जाते समय मॉस्क का प्रयोग करें और दूसरे व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें।
डीआईपीआरओ विरेंद्र वर्मा ने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण के निर्देशानुसार जिला में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभाग की भजन मंडलियां गांव-गांव जाकर लोगों को गीतों व भजनों के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम व नुकसान के बारे में जागरूक करेंगी। इसके लिए कलाकारों ने नशे पर आधारित गीत तैयार किए हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत विभाग की तीन भजन मंडलियां बनाई गई हैं। इसके अलावा यह भजन मंडलियां लोगों को कोरोना संक्रमण के बचाव व प्रशासन की हिदायतों के बारे में गंभीरता से अनुपालना के लिए भी जागरूक करेंगी।