भजन पार्टी कलाकारों द्वारा गांव डबवाली में ग्रामीणों को दी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, कोरोना संक्रमण से बचाव उपाय अपनाने के लिए किया प्रेरित
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल के दिशा निर्देशानुसार व उपायुक्त प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन मंडलियां गांव-गांव पहुंच कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव, कोविड-19 की हिदायतों की पालना व वैक्सीनेशन करवाने के लिए न केवल जागरूक किया और साथ ही प्रेरित भी किया। इसी कड़ी में भजन पार्टी लीडर जुगतीराम ने गांव डबवाली में ग्रामीणों को गीतों, भजनों व रागनियों के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों बारे जानकारी दी। इसके साथ-साथ कलाकारों ने आमजन को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर गांव के सरपंच परविंद्र ने जल संरक्षण की शपथ भी दिलवाई। मौके पर ग्राम सचिव जगबीर सिंह, परमवीर, रिंकू, मोहित सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
कलाकारों द्वारा आमजन से कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीकों व जारी हिदायतों की पालना करने का आह्वïान किया ताकि वे इन हिदायतों की पालना करके स्वयं को सुरक्षित रख सके। आमजन को बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी तरह का कोई साइडिफेक्ट नहीं है, इसलिए 45 से 59 आयुवर्ग तथा 60 से अधिक आयुवर्ग के लोग टीकाकरण के लिए आगे आएं और दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। आमजन से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने, खांसी, बुखार, जुखाम आदि होने पर तुरंत अपना टेस्ट करवाने का भी आह्वïान किया। कलाकारों ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी के साथ-साथ मास्क लगाना बेहद जरूरी है। इसके साथ-साथ बार बार साबुन से हाथ भी धोएं और स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वïान किया कि वे अपने-अपने परिवार पहचान पत्र अवश्य बनाएं तथा जिन व्यक्तियों ने अपने परिवार पहचान पत्र बनवा लिए हैं, वे अपना डाटा अपडेट करवाएं। अब सरकार द्वारा विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ देने के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी कर दिया गया है, इसलिए वे अटल सेवा केंद्र, सरल-अंत्योदय केंद्र के माध्यम से अपना परिवार पहचान पत्र बनवाएं।