MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

भजनों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की उपलब्धियों व विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।

सिरसा, 2 जनवरी।

जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी कार्यालय द्वारा आमजन को प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए विभागीय भजन पार्टी, सूचीबद्ध एवं कंटीजेंट भजन पार्टियों द्वारा गीतों, रागणियों व भजनों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की उपलब्धियों व विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में संतोष एंड पार्टी ने जिला के गांव गिगोरानी, गोदिकां, रामपुरा बागड़िया, जमाल, अलीमोहम्मद, जोगेवाला, तरकांवाली, ढुकड़ा, नाथूसरी में गीतों, रागणियों व भजनों के माध्यम से सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रचार किया। प्रचार अभियान के तहत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को देने के साथ-साथ उनको गीतों एवं भजनों के द्वारा जल संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान के बारे में भी बताया जा रहा है। भजन पार्टी लीडर संतोष रानी ने ग्रामीणों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के बारे में गीतों से जागरूक किया। उन्होंने बताया कि सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक करते हुए जिला का भी समान रूप से विकास कर रही है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!