श्री माता मनसा देवी पर चोला अर्पित करने की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू

ब्लैक मेलिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश तीन लोग काबू

सिरसा,  थाना ऐलनाबाद पुलिस ने ब्लैक मेंलिग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । जबकि मौका से फरार हुई महिला की तलाश शरु कर दी है । गिरफ्तार किए गए लोगों कि पहचान गुरमीत पुत्र नाजम सिंह वासी 14 R-B रायसिंह नगर राजस्थान ,राजेंद्र पुत्र सुरेन सिंह वासी मंगाला,सिरसा व समरेज खान पुत्र नीसार खान वासी राठी खेड़ा टिब्बी राजस्थान के रुप में हुई है । इस संबध में जानकारी देते हुए  ऐलनाबद थाना प्रभारी इंस्पैक्टर राधे श्याम ने बताया की राणो पत्नि जसवंत वासी कमेरवाला जलालाबाद पंजाब हाल ऐलनाबाद ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव मैहना खेड़ा निवासी कृष्ण कुमार को मोबाइल फोन के माध्य से बातो में फांस लिया और उस से  ढाई लाख रुपये की मांग करने लगी और पैसे न देने की सुरत में बलात्कार के झुठे मुकदमें में फसाने कि धमकी दी । थाना प्रभारी ने बताया कि 27 जनवरी की सांय को मैहना खेडा निवासी कृष्ण 40 हजार रुपये कि राशि लेकर ऐननाबाद के वार्ड़ न.7 ममेरा रोड़ क्षेत्र में पहुचां और इसकी सुचना पुलिस को दे दी  । उन्होने बताया की सुचना मिलते ही पुलिस पार्टी ने मौका पर दबिश देकर घटना के तीन आरोपियो गुरमीत,राजेंद्र व समरेज खान को मौका से काबू कर लिया जबकि इस मामलें कि एक अन्य महिला आरोपी राणो मौके से खिसकने में कामयाब हो गई जिसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा । थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपियो को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान पुछताछ कर अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हे  भी गिरफ्तार किया जाएगा ।