Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान
ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

For Detailed

पंचकूला, 23 अगस्त – पंचकूला के सेक्टर-12 स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल अपनी पत्नी के साथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। शिविर में संस्थान से जुड़े लोगों और पंचकूला वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन

पत्रकारों से बातचीत में महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि पूरे देश में आज ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किए गए हैं। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी स्वेता दीदी ने बताया कि दादी की प्रेरणा से यह शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोगों को रक्त की अत्यधिक आवश्यकता रहती है, लेकिन कई बार समय पर रक्त न मिलने से मरीजों को कठिनाई झेलनी पड़ती है। इसी उद्देश्य से आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में कुल 83 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। आयोजन समिति ने रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के शिविर समाज के लिए अत्यंत उपयोगी हैं और भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।

https://propertyliquid.com