IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

बैठक में जिला बाल सरंक्षण अधिकारी शशि सांगवान,  कानून एवं परीविक्षा अधिकारी निधि मलिक, सरंक्षण अधिकारी व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

आंकड़ों का देश की प्रगति में अहम योगदान- अनुराग रस्तोगी

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 13: आंकड़े देश की प्रगति में अहम योगदान अदा करते हैं । स्टीक आंकड़े देश के विकास के लिए बनने वाली योजना को धरातल पर सफल बनाते हैं। जी डी पी के अनुमानों के लिए भी हमें सही आंकड़ों का प्रयोग करना चाहिए।

 ये विचार श्री अनुराग रस्तोगी, अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त व योजना विभाग, हरियाणा ने आज होटल हॉलिडे इन में राज्य आय और संबंधित संग्रह पर क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन कार्यक्रम में रखे।

उन्होंने कहा कि आंकड़े एकत्रित कर उनका विश्लेषण करना मुश्किल कार्य है जिसके  लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समय समय पर जरूरत रहती है जो अधिकारियों व कर्मचारियों को अधिक निपुण बनाते है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 9 अकतूबर से 13 अक्तूबर तक पंचकूला के होटल होलीडे इन में हुआ। केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम मंत्रालय के सहयोग से अर्थ एवं सांख्यिकी कार्य विभाग हरियाणा द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

राजीव कुमार, उप महानिदेशक, केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने कहा कि  केंद्र व राज्यों के आँकड़े एकत्रित करने में एकरूपता होना जरूरी है। इससे जी डी पी आंकलन व अन्य विश्लेषण करने में सहायता मिलती है व त्रुटियों की सम्भावना भी कम रहती है। सभी राज्यों को चाहिए कि वे अपने अनुमान अन्य राज्यों से भी शेयर करे ताकि सभी के अनुभवों का एक दूसरे को फायदा मिल सके।

 इस प्रशिक्षण में हरियाणा,  छत्तीसगढ़, गोवा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख़, मध्यप्रदेश, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लगभग 70 प्रतिभागियों ने  हिस्सा लिया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के अधिकारियों  ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया ।

  चित्रा कनौजिया, संयुक्त निदेशक, उतराखंड  ने राज्य आय अनुमान निकालने के लिए प्रतिभागियों के साथ परिचर्चा की। डॉ राजवीर भारद्वाज, निदेशक, अर्थ एवं सांख्यिकी कार्य विभाग ने प्रतिभागियों व अधिकारियों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया । अर्थ एवं सांख्यिकीय कार्य विभाग की उपनिदेशक लक्की अरोड़ा ने प्रतिभागियों  व अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह कार्यशाला सभी प्रांतों को जी डी पी के सही आंकलन में सहयोगी साबित होगी।

  समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी भेंट किए गए।

  कार्यक्रम में  हरगुन प्रीत कौर , निदेशक, विशेष सचिव कम निदेशक वित्त विभाग, चण्डीगढ़, मौलविका घोष, अतिरिक्त निदेशक, उत्तर प्रदेश, आशिक हुसैन, संयुक्त निदेशक, जम्मू कश्मीर,  जयवीर नरवाल, उप निदेशक, हरियाणा, मनीष बिंदल, उप निदेशक, केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय, हमेश कुमार आदि अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com