*बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अंतर्गत मनाया
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस*
श्रीमती लतिका शर्मा ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
पंचकूला, 11 अक्तूबर- जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ सविता नेहरा की अध्यक्षता एवं सिडिपो पिन्जोर श्री मति शशि सांगवान की निगरानी मे बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। श्रीमती लतिका शर्मा पूर्व विधायक, कालका ने कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में बताया जिसमें उन्होंने बेटी बचायो बेटी पढ़ायो स्कीम के बारे विस्तार में बताते हुए 534 आंगनवाड़ी केन्द्रों की वर्ष 2022-23 का लिंगानुपात प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में लड़कियों की शिक्षा एवं सुरक्षा पर विस्तार से श्री मती शशि सांगवान द्वारा बताया गया।
श्रीमती लतिका शर्मा द्वारा सभी को सेक्स डीटरमिनेशन सेंटरों पर नज़र रखने को कहा एवं ध्यान रखा जाये की कोई भी महिला गर्भपात न करवाए अगर कोई भी सुचना मिलती है तो वह महिला एवं बाल विकास विभाग को बतायें जिसकी जानकारी गुप्त राखी जाती है। सरकार द्वारा प्रोत्सहन राशी भी दी जाती है व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने को कहा इसके साथ ही आई हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पूर्व विधायक द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में रैली का भी आयोजन किया गया।