बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत भव्य तिरंगा यात्रा का किया गया आयोजन
200 से अधिक छात्राओं ने उत्साह और जोश के साथ तिरंगा यात्रा में लिया भाग
पंचकूुला, 14 अगस्त उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के दिशा-निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्वंमेंट माडॅल संस्कृति सीनीयर सैकेंडरी स्कूल, सैक्टर- 26 में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
इस यात्रा मे मुख्य अतिथि के रूप मे महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ पूनम रमन जी ने उपस्थित हो कर तिरंगा यात्रा की शोभा बढाई। इस आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजीव अग्रवाल तथा लगभग 200 से अधिक छात्राओं ने उत्साह और जोश के साथ भाग लेते हुए तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा के अंतर्गत साइकिल रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने देशभक्ति एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ से संबंधित प्रेरणादायक नारे लगाकर माहौल को देशप्रेम और जागरूकता से ओत-प्रोत कर दिया।
यात्रा के दौरान स्लोगनों एवं संदेशों के माध्यम से शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया गया और सभी छात्राओं को शिक्षित एवं सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया गया। तिरंगा यात्रा के दौरान सभी छात्राओं द्वारा तिरंगे के गौरव को बनाए रखने तथा शिक्षित हो कर देश का नाम रोशन करने की शपथ भी ली गई। तिरंगा यात्रा आयोजित करने का मुख्य उदेश्य स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति की भावना को प्रबल करने के साथ साथ समाज में बेटियों के सम्मान और शिक्षा के प्रति सकारात्मक संदेश देना है। यदि प्रत्येक व्यक्ति अपनी बेटियों को शिक्षित करने के प्रति सजग होगा तो अवश्य ही देश की हर बेटी देश का नाम रोशन करेगी।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट प्रदान कर कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया।