Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना साबित हो रही है मील का पत्थर : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 30 अगस्त।

For Detailed News-


सरकार द्वारा शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठाने के लिए कोई भी अभिभावक अपनी बेटी का खाता डाकघरों में खुलवा सकता है।


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कम से कम 250 रुपये में खाता खोला जा सकता है। एक वर्ष में अधिक से अधिक 1 लाख 50 हजार रुपये खाते में जमा करवाए जा सकते हैं। सरकार द्वारा इस योजना के तहत जमा राशि व परिपक्वता राशि पर इनकम टैक्स में छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत बेटी की आयु 18 वर्ष की होने के बाद जब भी शादी करें, खाता बंद करवा सकते हैं। विवाह से एक माह पहले या तीन महीने बाद तक खाता बंद करवाया जा सकता है। माता-पिता अपनी बेटी की शिक्षा, शादी के लिए थोड़ा-थोड़ा करके पैसा जमा करवाकर चक्रवृद्धि ब्याज पर पैसा जोड़ सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 10वीं की परीक्षा पास करने तथा 18 वर्ष की आयु होने पर लड़की की पढ़ाई/शिक्षा के लिए आधी राशि भी निकाल सकते हैं तथा शेष राशि शादी के समय निकाली जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आवेदन पत्र के साथ बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, माता/पिता का फोटो, आईडी तथा रिहायशी प्रमाण पत्र साथ लगाना होगा। उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया है कि वे बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ जरूर उठाएं।