गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

बुलेट से पटाखे बजाने वालों के खिलाफ जिला पुलिस का विशेष अभियान

चालान के साथ-साथ मौके पर परिजनों को भी बुलाया जाएगा….

सिरसा। साइलेंसर बदलवा ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले बुलेट बाइक सवारों के खिलाफ जिला पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लिया है और एसएसपी डॉ. अरुण सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि बुलेट से पटाखे बजाकर दहशत फैलाने वाले बुलेट चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।  इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत ट्रैफिक थाना पुलिस सहित सभी थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी और अब तक करीब 20 बुलेट चालकों के चालान काटे गए है तथा भारी जुर्माना भी किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने यह भी बताया कि बाइक के साइलेंसर बदल कर तेज और पटाखों जैसी आवाज निकालने और आमजन में दहशत फैलाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यातायात थाना प्रभारी सहित सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि अपने-अपने क्षेत्र के स्कूल व कॉलेजों के आस-पास गश्त बढ़ाए तथा बुलेट से पटाखे बजाने वालों पर कड़ी नजर रखें। अगर कोई बुलेट बाइक चालक साइलेंसर में ऐसे पटाखे लगे होने से मना करता है तो पुलिसकर्मी खुद उसकी जांच कर रहे हैं। खुद बाइक की रेस देकर पता लगाते हैं कि पटाखे लगे हुए हैं या नहीं। बाइक में सबसे अधिक जिस पार्ट को बदलवाया जाता है, वह है साइलेंसर या एग्जॉस्ट सिस्टम। बाइक के एक्जॉस्ट की आवाज में ज्यादा थंडर लाने के लिए लोग कंपनी के असली साइलेंसर हटवा कर अलग किस्म के पार्ट लगवा लेते हैं, जोकि यातायात नियमों का उल्लंघन होने के साथ-साथ अपराध की श्रेणी में भी आता है। ऐसे अपराध करने वाले चालकों के खिलाफ अभियोग भी दर्ज किया जा सकता है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुलेट से पटाखे बजाने वाले वाहन चालकों का न केवल चालान काटा जाएगा, बल्कि उनके अभिभावकों एवं परिजनों को भी मौके पर बुलाया जाएगा और उनसे आग्रह किया जाएगा कि  वे अपने बच्चों को ऐसा करने से रोके।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!