MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

बुधवार को कोरोना के आए 33 नये केस, आंकड़ा बढकर हुआ 478

सिरसा, 5 अगस्त।

For Detailed News-


सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि बुधवार को सिरसा में कोरोना के 33 नये मामले आए हैं, जबकि 2 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 478 हो गई है। अभी तक 278 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण के 194 मामले एक्टिव हैं। जिला में अभी तक जिला में कोरोना संक्रमण से 6 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि कोरोना जांच के लिए अभी तक 24017 सैंपल लिए गए हैं।