Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

बुजुर्ग समाज की आन, बान व शान-नीरजा शेखर

पंचकूला, 27 मई।

हरियाणा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की प्रधान सचिव नीरजा शेखर सेक्टर-25 स्थित वरिष्ठ नागरिक क्लब के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व सीनियर सिटीजन मुख्यातिथि नीरजा शेखर को  सत्य आधारित पोस्टर भेंट करते हुए।

सैक्टर 25 क्लब को मिशाल के तौर पर किया जाएगा स्थापित

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती नीरजा शेखर ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार ने महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की हैं ताकि वे वृद्धावस्था में सुखमय जीवन व्यतीत कर सकें। उन्होंने कहा कि पंचकूला सैक्टर 25 के वरिष्ठ नागरिक क्लब को हरियाणा में एक मिशाल के रूप में स्थापित किया जाएगा ताकि प्रदेश के अन्य क्लब इससे प्रेरणा लेकर नागरिकों को ओर बेहतर सुविधाएं मुहैया करवा सके।  

श्रीमती शेखर ने वरिष्ठ नागरिक क्लब सैक्टर 25 के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आयुष विभाग से तालमेल कर क्लब आयुष की डिस्पेंसरी सप्ताह में दो बार संचालित की जाएगी ताकि उसमें बुजुर्गो को स्वास्थ्य की जांच व अन्य लाभ मिल सके। इसके अलावा क्लब में फिजियोथेरेपिस्ट की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी ताकि जरूरतमंद वरिष्ठ  नागरिकों के स्वास्थ्य संबधी जांच आसानी से हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लाभ बुजुर्गो को सही समय पर सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने आवश्यक कदम उठाए हैं।

 उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य क्लबों को भी वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए आगे आना चाहिए। वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की आन,  बान एवं शान हैं, जिन्होंने हमारी युवा पीढी को संस्कारित करने के साथ सभ्य बनाने का कार्य किया है। इसलिए युवाओं को भी बुजुर्गो की सेवा और भावनाओं का आदर व सम्मान करना चाहिए।

 क्लब में सीनियर सीटिजन की ओर से लतिका बहनों ने मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। लगभग 95 वर्षीय सबसे वरिष्ठ नागरिक  तुलसीदास ने मुख्य अतिथि का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। वरिष्ठ नागरिक कृष्णलाल अरोड़ा ने जय सियाराम भजन के माध्यम से भगवान की महिमा की प्रस्तुति दी। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी भी उपस्थित रहे।   

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply