*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

बुजुर्गों का आशीर्वाद ही देता है जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति-पारीसा शर्मा

रेडक्रॉस हरियाणा शाखा पंचकूला द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम का दौरा कर लिया बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद

For Detailed News

पंचकूला फ़रवरी 17: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद उपाध्यक्षा श्रीमती पारीसा शर्मा  ने रेडक्रॉस हरियाणा की जिला शाखा पंचकूला द्वारा संचालित वृद्धाश्रम का दौरा कर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने सभी बड़े बुजुर्गों को शॉल वितरित किए। उन्होंने कहा कि बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की सकारात्मक शक्ति मिलती है। बड़े बुजुर्ग ही जीवन में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करते हैं और वह लगातार सभी का मार्गदर्शन करते हैं क्योंकि उन्होंने जीवन के इतने वर्षों में जो अनुभव किया है। वह आशीर्वाद के रूप में सभी को बांटते हैं ताकि सभी समाज और देश की तरक्की में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि उन्हें बड़े बुजुर्गों के बीच आकर बहुत खुशी हुई और वे आगे भी लगातार बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने आती रहेंगी। इस अवसर पर जन सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप दलाल, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर विपिन अग्रवाल, सोमनाथ कदम और रेडक्रॉस वृद्धाश्रम से जुड़ा स्टाफ उपस्थित रहा।

https://propertyliquid.com