गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

बीडीपीओ कार्यालय बडागुढा में तीन दिवसीय अंत्योदय परिवार उत्थान मेला सम्पन्न, 533 चिन्हित लाभार्थियों के आवेदन स्वीकृत

सिरसा, 06 मई।

For Detailed


मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत बीडीपीओ कार्यालय बड़ागुढा में आयोजित तीन दिवसीय मेले में खंड के 533 चिन्हित लाभार्थियों के आवेदन योजनाओं का लाभ देन के लिए स्वीकार किए गए। इस मेले में पहले दिन 243, दूसरे दिन 158 तथा तीसरे दिन 132 पात्र व्यक्तियों ने योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था। इस तीन दिवसीय मेले में 19 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभाग से संबंधित योजनाओं के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं।


अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंृखला में जिला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति की आय के साधन बढ़ाने के लिए ही किया जा रहा है। मेलों के माध्यम से मौके पर ही पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं लाभ प्रदान किया जा रहा है। मेले के लिए चिन्हित आमंत्रित पात्र परिवार या व्यक्ति इन मेलों में जरूर आए और सरकार की अंत्योदय की भावना को चरितार्थ करें। उन्होंने बताया कि मेले में विभागों द्वारा काउंसलिंग स्टॉल भी लगाई जा रही है, साथ ही विभागों द्वारा स्टॉलों के माध्यम से भी मेले में आने वाले चिन्हित लाभपात्रों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।


मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का शैड्यूल


उन्होंने बताया कि खंड ऐलनाबाद व नगर पालिका ऐलनाबाद क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 8 मई से 10 मई तक बीडीपीओ कार्यालय ऐलनाबाद में, कालांवाली नगर पालिका क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 11 मई को एमसी कार्यालय कालांवाली में, खंड ओढां क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 12 व 13 मई को कम्यूनिटी सैंटर सिरसा रोड़ ओढां में, खंड रानियां व नगर पालिका रानियां क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 15 से 18 मई तक बीडीपीओ कार्यालय रानियां में, सिरसा नगर परिषद क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 19 व 20 मई को श्री दलबीर सिंह स्टेडियम डबवाली रोड़ सिरसा में, खंड नाथूसरी चोपटा क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 23 व 24 मई को बीडीपीओ कार्यालय नाथूसरी चौपटा में, खंड सिरसा क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 25 से 27 मई तक श्री दलबीर सिंह स्टेडियम सिरसा में तथा खंड डबवाली व नगर परिषद डबवाली क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 29 मई से 2 जून तक स्टेडियम सिरसा रोड़ डबवाली में कैंप लगाए जाएंगे।

https://propertyliquid.com/