निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

बीएसएफ साइकिल रैली को तहसीलदार गुरदेव ने झंडी दिखा कर हिसार के लिए किया रवाना

सिरसा, 26 सितंबर।

For Detailed News-


75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा निकाली जा रही साइकिल रैली को तहसीलदार गुरदेव सिंह ने स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम से झंडी दिखा कर हिसार के लिए रवाना किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी कमांडेंट एसआर खान भी मौजूद थे।


तहसीलदार गुरदेव ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य है कि लोगों में स्वतंत्रता संग्राम के गौरवपूर्ण इतिहास को लेकर जागरूकता पैदा हो। सीमा सुरक्षा बल द्वारा आयोजित साइकिल यात्रा हिसार, रोहतक, गुरुग्राम होते हुए दो अक्टूबर को दिल्ली के राजघाट पर सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान देश की एकता और अखंडता के लिए हर समय तैयार रहते हैं, हम सभी को इन पर गर्व है। प्रत्येक भारतवासी सीमा सुरक्षा बल के जवानों की वीरता को सलाम करता है।

https://propertyliquid.com


कमांडेंट एसआर खान ने साइकिल यात्रा के अनुभव सांझा करते हुए कहा कि रास्ते में आमजन ने बहुत जोश के साथ यात्रा का स्वागत किया है। इस रैली के माध्यम से बीएसएफ जवानों द्वारा आमजन को फिट इंडिया, एक भारत-श्रेष्ठ भारत के बारे में लोगों को जागरूक किया है और इसके अलावा नौजवानों को सीमा सुरक्षा बल में भर्ती होने के लिए प्रेरित भी किया है। उन्होंने बताया कि यह रैली हिसार होते हुए दिल्ली में राजघाट पर 2 अक्टूबर, गांधी जयंती के दिन पहुंचकर संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि इस रैली का उद्देश्य नागरिक व बच्चों को शहीदों की वीरगाथा के बारे में अवगत करवाना है। देश के शूरवीरों जिनकी बदौलत आज हम आजाद हैं और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के प्रत्येक जवान की एक ही भावना है कि भारत देश का प्रत्येक नागरिक अमन और चैन से रहे। उन्होंने कहा कि 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत 23 सितंबर को नगी बॉर्डर गंगानगर से रैली की शुरुआत की गई है और इस रैली में बीएसएफ के 15 जवान हिस्सा ले रहे हैं।