*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने प्रदेशवासियों व जिलावासियों को दी होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं, लोगों की खुशहाली व स्मृद्धि की कामना

सिरसा, 27 मार्च।

For Detailed News-


                हरियाणा के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने प्रदेशवासियों के साथ-साथ जिलावासियों को भी रंगो के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और लोगों की स्मृद्धि व खुशहाली की कामना की।


                बिजली मंत्री ने अपने संदेश में कहा कि होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, जोकि हमारे जीवन में परस्पर प्रेम और सद्भाव लेकर आता है। हमें ऐसे त्यौहार पारस्परिक हर्षोल्लास, स्नेह और भाईचारे की भावना के साथ मनाने चाहिए। कोरोना महामारी के बीच हमें होली के त्यौहार को पूरी सजगता व सावधानी के साथ मनाना है। कोरोना से बचाव के लिए घर पर परिवार के सदस्यों के साथ हर्षोल्लास के साथ होली के त्यौहार को मनाएं और कोरोना महामारी को हराने का संकल्प लें।

https://propertyliquid.com
                उन्होंने प्रदेशवासियों को संदेश दिया कि हमें होली पर्व को पारम्परिक ढ़ंग व रीति-रिवाज से मनाना चाहिए। एक-दूसरे के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए फाग के दिन अधिक केमिकल वाले रंगों के स्थान पर हर्बल रंगों का इस्तेमाल करें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे होली के त्यौहार को परम्परागत ढंग से मना कर आपसी भाईचारे व समाज के ताने-बाने को मजबूत करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।