Park Grecian Hospital, Mohali Announces Launch of IMARS with Prof. (Dr.) Pawanindra Lal at the Helm

बिजली दरों में कटौती प्रदेश सरकार का ऐतिहासिक निर्णय : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

सिरसा, 01 अगस्त।

For Detailed News-

-बिजली दरों में 37 पैसों की कटौती से घरेलू उपभोक्ताओं को होगी करोड़ों रुपयों की बचत
बिजली की प्रदेश में नहीं कोई कमी, आमजन को नहीं आने दी जाएगी कोई समस्या


हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार का बिजली दरों में कटौती करने का फैसला ऐतिहासिक है। आज से पहले कभी भी इतनी भारी कटौती बिजली दरों में नहीं हुई है। प्रति यूनिट 37 पैसे रेट कम होने से घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति वर्ष 1200 करोड़ रुपये की बचत होगी। इस प्रकार से बिजली दरों में भारी छूट देकर सरकार ने आमजन को बड़ी राहत दी है।
बिजली मंत्री ने कहा कि बिजली वितरण निगम हरियाणा देशभर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में केंद्रीय बिजली मंत्री श्री आरके सिंह द्वारा जारी नई रेटिंग के अनुसार गुजरात के बाद हरियाणा देशभर में दूसरे नंबर है और यह मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बेहतर व्यवस्था के कारण ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बिजली वितरण निगम पहले से मजबूत हुआ है और राजस्व भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं है, किसानों को जहां पहले आठ घंटे बिजली मिलती थी, अब 10 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके साथ-साथ न केवल लाइन लॉस में सुधार हुआ है और आमजन को पहले की अपेक्षा समुचित मात्रा में बिजली उपलब्ध हो रही है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार आम जनता के हितों के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश के बिजली वितरण निगम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। हरियाणा में ऐसा पहली बार हुआ है कि बिजली यूनिटों की दरों में इस स्तर तक कटौती हुई है। राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण व पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध करवा रही है।