बिजली ट्रांसफर की मांग पूरी होने पर जिला बार एसोसिएशन ने उपायुक्त का जताया आभार
पंचकूला अक्टूबर 14 : जिला बार एसोसिएशन पंचकूला के अध्यक्ष एडवोकेट राकेश शर्मा के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा से मुलाकात कर बिजली ट्रांसफर की मांग को शीघ्र पूरा करने पर उनका आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर एडवोकेट राकेश शर्मा ने उपायुक्त का धन्यवाद करते हुए कहा कि गत बुधवार को एसोसिएशन द्वारा बार परिसर में ट्रांसफार्मर लगाने और पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई थी। मात्र दो दिनों के भीतर, शुक्रवार को ट्रांसफार्मर लगवा दिया गया, जो उपायुक्त की त्वरित कार्यशैली और जनहित के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस मौके पर उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने आश्वस्त किया कि पार्किंग की सुविधा के लिए उपयुक्त स्थान जल्द ही चिन्हित कर आवश्यक व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राकेश शर्मा, सचिव कुलबीर सैनी , वरिष्ठ उप प्रधान जसबीर सिंह ठोल, कोषाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ,बार एसोसिएशन पंचकूला के पूर्व प्रधान अमित सिंगला , तारा जसिया अधिवक्ता,अनिल कालिरमन अधिवक्ता,अंकित मलिक अधिवक्ता, विनोद शर्मा एडवोकेट, एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।