*MCC implements 'No work No pay' principle against striking employees*

बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन देश भक्ति समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन,

– देश भक्ति समूह गान प्रतियोगिता में 18 टीमों में 200 से अधिक बच्चों ने लिया भाग


सिरसा, 21 अक्टूबर।

For Detailed


जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन देश भक्ति समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों 18 टीमें में 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।
जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि स्कूली बच्चों ने आज रंगारंग देशभक्ति प्रस्तुतियां दी है। उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग, फन गेम, फैंसी ड्रेस, बेस्ट ड्रामेबाज, थाली पूजन / कलश डेकोरेशन, स्केचिंग ऑन दा स्पॉट प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, क्ले मॉडलिंग, डेक्लेमेशन कॉन्टेक्स्ट, सोला क्लासिकल डांस, सोलो सोंग, रंगोली, सोलो डांस, कार्ड मेकिंग, दीया / कैण्डल डेकोरेशन, ग्रुप डांस, तथा देश भक्ति समूह गान आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई गई है। उन्होंने बताया कि विजेता बच्चों को 14 नवंबर को बाल दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मंडल स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन 27  से 29 अक्टूबर तक बाल भवन सिरसा में किया जायेगा, जिसमें हिसार मंडल के जिला सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के बच्चे भाग लेंगे। ये प्रतियोगिताएं मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर के दिशा-निर्देश में करवाई जा रही हैं, जिनमें बच्चे बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं। इन प्रतियोगिताओं के अवसर पर स्कूल अध्यापक अभिभावक, बच्चे व बाल भवन के सभी प्रोजेक्टों का स्टाफ उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर भी मौजूद रही। उन्होंने स्कूली बच्चों द्वारा की गई प्रस्तुतियों की सराहना की। आज के कार्यक्रम का मंच संचालन  प्रोजेक्ट को-ओर्डिनेटर सतीश कुमार व अंशु बाला ने किया। इस अवसर पर ऋषि कुमार, मोनिका सचदेवा, मनवीर सिंह ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

tps://propertyliquid.com/