*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

बाल महोत्सव : पोस्टर मेकिंग व क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में 300 बच्चों ने लिया भाग

– बाल कल्याण मंडलीय अधिकारी कमलेश चाहर ने किया प्रतियोगिताओं का शुभारंभ


सिरसा, 12 अक्तूबर

For Detailed News-


जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा स्थानीय बाल भवन में बाल महोत्सव के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूलों के 300 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बाल कल्याण मंडलीय अधिकारी कमलेश चाहर ने किया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल व परिषद के स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

https://propertyliquid.com


जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि प्रतियोगिताओं में पोस्टर मेकिंग द्वितीय ग्रुप, तृतीय ग्रुप व चतुर्थ ग्रुप व क्ले मॉडलिंग में प्रथम ग्रुप, द्वितीय ग्रुप के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने बताया कि पोस्टर मेकिंग द्वितीय ग्रुप में पलक गर्ग प्रथम, अनन्या बंसल द्वितीय, देववर्धन तृतीय स्थान पर रहे व यश को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। इसी प्रकार पोस्टर मेकिंग तृतीय ग्रुप में उदय सिंह प्रथम, प्रेक्षा द्वितीय, कीर्ति तृतीय तथा अर्पित सेठी व कनिष्का को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। पोस्टर मेकिंग चतुर्थ ग्रुप में कावेरी जाखड़ प्रथम, गौरव पुनानी द्वितीय, रुपिंद्र कौर तृतीय तथा वाणी बेनीवाल को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया है। इसी प्रकार क्ले मॉडलिंग प्रथम ग्रुप में पर्ल प्रथम, पल्लवी द्वितीय, अजय दीप तृतीय व अनुष्का को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। क्ले मॉडलिंग द्वितीय ग्रुप में पलक प्रीत प्रथम, ऐश्वर्या द्वितीय, हरमन सिद्धु तृतीय तथा वंश को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया।