एमसी कार्यालयों में आई 10 शिकायतों में से सात का मौके पर हुआ निपटान

बाल बहादुरी पुरस्कार-2021 के लिए आवेदन आमंत्रित-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

-10 अक्तूबर तक किए जा सकते हैं आवेदन-उपायुक्त

For Detailed News-


पंचकूला, 27 सितंबर- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद्, चण्डीगढ तथा जिला बाल कल्याण परिषद्, पंचकूला के माध्यम से भारतीय बाल कल्याण परिषद्, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार-2021 प्रदान किया जायेगा, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि  10 अक्टूबर निर्धारित की गई है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचकूला के उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के प्रधान श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि ऐसे बच्चे जिन्होंने 1 जुलाई 2020 से 30 सितम्बर, 2021 के दौरान कोई भी साहसपूर्ण व बहादुरी का कार्य किया हो, विषेशकर किसी की जान अपनी जान पर खेल कर बचाई हो और जिनकी उम्र घटना के दिन 6 वर्ष से 18 वर्ष के बीच हो, अपना आवेदन जिला बाल कल्याण परिषद् के कार्यालय, बेज नंबर 19, सेक्टर 14, पंचकूला में जमा करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र का प्रारुप  www.iccw.co.in     से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र तथा अन्य शत्र्तो हेतू कार्यालय या ई मेल  balbhawanpkl14@gmail.com    पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु दूरभाष नबर 0172-2586554 तथा मोबाइल नंबर 9876025299 पर संपर्क किया जा सकता है।